होम >> विदेश यात्राएं - 2013 >> विदेश यात्राएं

भारत एवं मॉरिशस ने राष्ट्रपति की सरकारी यात्रा के दौरान करारों पर हस्ताक्षर किए

12.03.2013


भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी तथा मॉरिशस गणराज्य के प्रधानमंत्री, महामहिम डॉ नवीनचन्द्र रामगुलाम, जीसीएसके, एफआरसीपी की उपस्थिति में 12 मार्च, 2013 को मॉरिशस के पोर्ट लुई में, तीन द्विपक्षीय करारों पर हस्ताक्षर किए गए। ये करार थे: 1. भारत गणराज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा मॉरिशस गणराज्य के सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सुधार संस्थानों के बीच विकलांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के विषय में समझौता ज्ञापन। 2. भारत गणराज्य तथा मॉरिशस गणराज्य के बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन। 3. भारत गणराज्य तथा मॉरिशस गणराज्य के बीच पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।