होम >> चित्र दीर्घा >> चित्र दीर्घा 2013 - जून

चित्र दीर्घा - जून 2013

  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का 1 जून, 2013 को लातूर, महाराष्ट्र में दयानंद शिक्षा समिति के स्वर्ण जयंती समारोहों के समापन कार्यक्रम के दौरान अभिनंदन किया गया।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 4 जून, 2013 को राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति संपदा के शैडयूल ‘बी’ में शॉपिंग कांप्लेक्स का उद्घाटन करते हुए। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री तथा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 4 जून, 2013 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के उन विद्यार्थियों से मिलते हुए जो उनसे मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। ये बच्चे 47 आरआर बटालियन (बिहार) द्वारा आपरेशन सद्भावना यात्रा के तहत अमृतसर, दिल्ली तथा देहरादून की शैक्षणिक-सह-प्रेरणादायक यात्रा पर है।
  • कोलकाता के सभ्यताओं के अध्ययन के केंद्र के संचालक मंडल के सदस्य, प्रोफेसर यशपाल भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को 4 जून, 2013 को राष्ट्रपति भवन में अपने प्रकाशन भेंट करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 4 जून, 20123 को, नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन का उद्घाटन करते हुए। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री तथा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 जून, 2013 को, भोपाल हवाई अड्डे पर आगमन पर सम्मान गारद का निरीक्षण करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 जून, 2013 को, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए।
  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला सुरक्षा, हिफाजत तथा सशक्तीकरण नीति जारी की गई तथा इसकी प्रथम प्रति भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नरेश यादव तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 जून, 2013 को, मध्य प्रदेश के भोपाल में आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नरेश यादव तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 जून, 2013 को, मध्य प्रदेश के भोपाल में आदिवासी संग्रहालय के उद्घाटन के बाद संग्रहालय का अवलोकन करते हुए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नरेश यादव तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 7 जून 2013 को, झोतेश्वर,नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश में शंकराचार्य नेत्रालय का उद्घाटन करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 7 जून 2013 को,मध्य प्रदेश के अमरकंटक में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए चित्र में मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 8जून 2013 को ,इंदौर,मध्य प्रदेश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रथम दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 11 जून, 2013 को, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थायी मुख्यालय, ‘निर्भया भवन’ का शिलान्यास किया।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 12जून, 2013 को, विदेश सेवा संस्थान से भारतीय विदेश सेवा के 2011 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से मिलते हुए, जो उनसे मिलने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आए हुए थे।
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,15 जून 2013 को,विज्ञान भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, भारत के उप राष्ट्रपति, श्री मो. हामिद अंसारी तथा भारत के प्रधानमंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह, 17 जून, 2013 को, राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण के बाद उनके साथ।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, 19 जून, 2013 को, राष्ट्रपति संपदा में राष्ट्रपति भवन के ‘स्पोर्ट्स प्लस इनिसियेटिव’ के प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, 20 जून, 2013 को, त्रिपुरा के सूर्यमणिनगर में त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए। त्रिपुरा के राज्यपाल श्री देवेन्द्र कुंवर तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, श्री माणिक सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 20 जून, 2013 को, त्रिपुरा के सूर्यमणिनगर में त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नवान्वेषक क्लब का उद्घाटन करते हुए। इस अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल, श्री देवेन्द्र कुंवर तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, श्री माणिक सरकार भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, 20 जून, 2013 को, त्रिपुरा के सूर्यमणिनगर में त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय में जमीनी नवान्वेषकों तथा प्रेरित शिक्षकों से मिलते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का, अगरतला में 20 जून, 2013 को, अगरतला नगर परिषद द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में अभिनंदन किया गया। त्रिपुरा के राज्यपाल श्री देवेन्द्र कुंवर तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, श्री माणिक सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 जून, 2013 को, त्रिपुरा के पलाताना में 726 मेगावाट गैस आधारित विद्युत संयंत्र की प्रथम यूनिट राष्ट्र को समर्पित करते हुए। इस अवसर पर त्रिपुरा के राज्यपाल, श्री देवेन्द्र कुंवर तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, श्री माणिक सरकार भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,21 जून 2013 को,त्रिपुरा के अगरतला में,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में,एक स्नातक को स्वर्ण पदक प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,21 जून 2013 को,त्रिपुरा के अगरतला में,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में,जमीनी नवान्वेषकों से मिलते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,21 जून 2013 को,त्रिपुरा के अगरतला में,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में,नवान्वेषण प्रदर्शिनी का अवलोकन करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,21 जून 2013 को,त्रिपुरा के अगरतला में,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में,सुप्रसिद्ध भारतीय भौतिक विज्ञानी प्रो.बिकास सिन्हा को डी(साइंस)की मानद उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,21 जून 2013 को,त्रिपुरा के अगरतला में,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पांचवें दीक्षांत समारोह में`सीईआरएन` के महानिदेशक,प्रो.राल्फ डोयर होयर को डी(साइंस)की मानद उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,22 जून 2013 को,राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम,नई दिल्ली में,`आओ नागा क्वायर`द्वारा प्रस्तुति के बाद कलाकारों के साथ
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्री, श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने 24 जून, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
  • केंद्रीय रेल मंत्री, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24 जून, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
  • असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक ने 24 जून, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
  • सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में 25 जून, 2013 को 16वीं भारतीय सहकारिता कांग्रेस के उद्घाटन के अवसर पर ‘कोऑपरेटिव सर्ज अहेड’ नामक पुस्तक जारी की गई तथा उसकी प्रथम प्रति भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 जून, 2013 को, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में, मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मद्यपान तथा नशीले पदार्थ (दवा) के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए।
  • कला एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए भारतीय राष्ट्रीय ट्रस्ट के दिल्ली चैप्टन के संयोजक प्रो. ए.जी.के. मेनन, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को, 26 जून, 2013 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति संपदा के लिए विरासत संरक्षण योजना पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए।