होम >> चित्र दीर्घा >> चित्र दीर्घा 2013 - मई

चित्र दीर्घा - मई 2013

  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, 1 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में मेघालय विधान सभा के अध्यक्ष, श्री ए.टी. मंडल तथा मेघालय के कुछ मंत्रियों एवं विधान सभा सदस्यों के एक शिष्टमंडल से मिलते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, 1 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारतीय अर्थ सेवा के 2012 बैच के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों के साथ। चित्र में आर्थिक कार्य विभाग के सचिव एवं मुख्य आर्थिक सलाहकार भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के स्वर्ण जयंती दिवस समारोहों के अवसर पर 2 मई, 2013 को नई दिल्ली में, केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और वस्त्र मंत्री, श्री आनंद शर्मा ने विदेश व्यापार समीक्षा के स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण करके उसकी पहली प्रति भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 2 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में, संघ लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य सुश्री प्रवीण ताल्हा से ‘फिदा-ए-लखनऊ’ पुस्तक की प्रति प्राप्त करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 3 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में, भारतीय रेड क्रास सोसाइटी तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के स्वयं सेवकों और केंद्रों को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए पदक तथा शील्ड पुरस्कार प्रदान करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 3 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में, भारतीय रेड क्रास सोसाइटी तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के स्वयं सेवकों और केंद्रों को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए पदक तथा शील्ड पुरस्कार प्रदान करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,3 मई 2013 को,राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में,सी आई फोर्स (डेल्टा) द्वारा आयोजित ऑपरेशन सद्भावना यात्रा में भाग लेने वाले,बनिहाल,रामबन जिला,जम्मू-कश्मीर से आए हुए,भिन्न रूप से सक्षम बच्चों से मिलते हुये
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,3 मई 2013 को,विज्ञान भवन,नई दिल्ली में 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वोत्तम पार्श्व गायक का पुरष्कार श्री शंकर महादेवन को प्रदान करते हुये चित्र में केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री कपिल सिब्बल भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,3 मई 2013 को,विज्ञान भवन,नई दिल्ली में 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वोत्तम बाल अभिनेता का पुरष्कार प्रदान करते हुये चित्र में केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री कपिल सिब्बल भी दिखाई दे रहे हैं
  • जन सामग्री और सेवाओं की अधिक दक्षतापूर्ण सुपुर्दगी के लिए पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने पर गठित विशेषज्ञ समिति ने 4 मई 2013 को भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की और अपनी 20वीं वार्षिक रिपोर्ट की विषय-वस्तु पर प्रस्तुति दी
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का, 4 मई 2013 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के मौके पर अभिनंदन किया गया चित्र में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री,डॉ.अश्विनी कुमार भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 5 मई, 2013 को कोलकाता में, जाधवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता में रवीन्द्रनाथ टैगोर ऑनलाइन वेरिओरम, ‘बिचित्र’ का लोकार्पण करते हुए। चित्र में वाणिज्य एवं उद्योग, औद्योगिक पुनर्निर्माण, लोक उद्यम, संसदीय कार्य तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 5 मई, 2013 को कोलकाता में, कलकत्ता उच्च न्यायालय की डेढ़ सौवीं जयंती समारोहों के समापन कार्यक्रम में भाग लेते हुए। इस अवसर पर भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री अल्तमस कबीर तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, सुश्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थी।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 मई, 2013 को, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल की 175वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऑडिटोरियम-सह-सेमिनार हॉल का शिलान्यास करते हुए। चित्र में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, श्री एम.के. नारायणन भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 मई, 2013 को, राजभवन, कोलकाता में पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री श्यामल कुमार सेन से, प्रो. स्वर्गीय देवरंजन मुखोपाध्याय द्वारा रचित लघु-कहानी संग्रह ‘गल्पांजलि’ नामक बांग्ला साहित्य पुस्तक की एक प्रति प्राप्त करते हुए। चित्र में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 8 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री, डॉ. शशि थरूर से, अन्य संसद सदस्यों की उपस्थिति में ‘इन्डिया—द फ्यूचर इज नाउ’ पुस्तक की प्रति प्राप्त करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 8 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में ढाका विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. ए.ए.एम.एस. अरेफिन सिद्दीकी से ‘कान्टेम्पराइजिंग टैगोर एंड द वर्ल्ड’ पुस्तक की प्रति प्राप्त करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 8 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में ‘बंगाल के बाउल’ द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करने के बाद कलाकारों के साथ K. Narayanan.
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 9 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
  • इक्वाडोर गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री मेंटोर पेट्रिशिया विलागोमेज़ मेरिनो 9 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करते हुए
  • मालदीव गणराज्य के उच्चायुक्त, महामहिम श्री मोहम्मद नासीर 9 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करते हुए
  • लिथुआनिया गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री लाइमोनास ताल्त-केल्प्सा 9 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करते हुए
  • मालावी गणराज्य के उच्चायुक्त, महामहिम डॉ. पर्क्स लिगोया 9 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपना परिचय-पत्र प्रस्तुत करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 10 मई 2013 को,उत्तरप्रदेश के लखनऊ में, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए चित्र में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री,श्री अखिलेश यादव भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 10 मई 2013 को,उत्तरप्रदेश के लखनऊ में, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित नवान्वेषण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए चित्र में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल.जोशी भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 10 मई 2013 को,उत्तरप्रदेश के कानपुर में, गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 मई 2013 को, विज्ञान भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार प्रदान करते हुए चित्र में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री,श्री एस.जयपाल रेड्डी भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 मई 2013 को, विज्ञान भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार प्रदान करते हुए चित्र में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री,श्री एस.जयपाल रेड्डी भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 मई 2013 को, विज्ञान भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पुरस्कार प्रदान करते हुए चित्र में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री,श्री एस.जयपाल रेड्डी भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 12 मई 2013 को राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में,नर्सिंग कार्मिकों के लिए फ्लोरेन्स नाइटिंगेल पुरस्कार विजताओं के साथ चित्र में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,श्री गुलाम नबी आज़ाद भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 12 मई 2013 को, राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग कार्मिकों को राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाइटिंगेल पुरस्कार करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 12 मई 2013 को, राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग कार्मिकों को राष्ट्रीय फ्लोरेन्स नाइटिंगेल पुरस्कार करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 13 मई, 2013 को, असम के गुवाहाटी में श्रीमती शर्मिला टैगोर को वर्ष 2008 के लिए श्रीमंत शंकर देव पुरस्कार प्रदान करते हुए। इस अवसर पर असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक और असम के मुख्य मंत्री, श्री तरुण गोगोई भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 13 मई, 2013 को, असम के गुवाहाटी में स्वर्गीय श्रीमती मामोनी रायसम गोस्वामी को असम रत्न प्रदान करते हुए। यह पुरस्कार उनके भाई श्री सत्यब्रत गोस्वामी ले रहे हैं। चित्र में असम के राज्यपाल और असम के मुख्यमंत्री भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 13 मई, 2013 को, असम के गुवाहाटी में पांडु कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोहों के समापन कार्यक्रम में भाग लेते हुए। इस अवसर पर असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक और असम के मुख्यमंत्री, श्री तरुण गोगोई भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 मई, 2013 को असम के सिलचर में असम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक छात्र को उपाधि प्रदान करते हुए। चित्र में असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 मई, 2013 को असम के सिलचर में असम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक छात्र को उपाधि प्रदान करते हुए। इस अवसर पर असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक और असम के मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 मई, 2013 को असम के सिलचर में असम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक छात्र को उपाधि प्रदान करते हुए। इस अवसर पर असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक और असम के मुख्यमंत्री श्री तरुण गोगोई भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 मई, 2013 को असम के सिलचर में असम विश्वविद्यालय में ग्रास रूट नवान्वेषण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए। चित्र में असम के राज्यपाल, श्री जानकी वल्लभ पटनायक भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 मई, 2013 को, राजभवन, कोहिमा, नागालैंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए। इस अवसर पर नागालैंड के राज्यपाल, श्रीमती राज्यपाल, नागालैंड के मुख्यमंत्री, श्री नेफिउ रिओ और उनकी पत्नी तथा भारत के राष्ट्रपति की पुत्री भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 मई, 2013 को, राजभवन, कोहिमा, नागालैंड में नागालैंड के राज्यपाल, डॉ. अश्विनी कुमार द्वारा आयोजित राजभोज में भाग लेते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 15 मई, 2013 को, नागालैंड के लुमामी में, पीएचडी उपाधि धारक को पुरस्कार प्रदान करते हुए। इस अवसर पर नागालैंड के राज्यपाल डॉ. अश्विनी कुमार और नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफिउ रियो उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 15 मई, 2013 को, नागालैंड के लुमामी में, नागालैंड विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षंत समारोह में ओडिशा के राज्यपाल, डॉ. एस.सी. जमीर को मानद उपाधि प्रदान करते हुए। इस अवसर पर नागालैंड के राज्यपाल, डॉ. अश्विनी कुमार और नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफिउ रियो भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 15 मई, 2013 को, नागालैंड विश्वविद्यालय में शिक्षाविद्, श्री प्रो. मृणाल मिरी को मानद उपाधि प्रदान करते हुए। इस अवसर पर नागालैंड के राज्यपाल, श्री अश्विनी कुमार भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 15 मई, 2013 को, नागालैंड के लुमामी में, नागालैंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ग्रासरूट नवान्वेषण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए
  • भारत के पूर्व राष्ट्रपति, डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 16 मई 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के दौरान।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 20 मई 2013 को, पंजाब मं लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के तृतीय वार्षिक दीक्षांत समारोह में अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम श्री हामिद करजई को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 मई 2013 को, वीरभूमि, नई दिल्ली में, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
  • चीन जनवादी गणराज्य की स्टेट काउंसिल के प्रमुख महामहिम, श्री ली केकियांग 21 मई 2013 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करते हुए।
  • अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम श्री हामिद करज़ई 21 मई 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 22 मई, 2013 को, नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में डॉ. प्रतिभा राय को 47वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 23 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में श्री शशि कांत शर्मा को भारत के नए नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक के रूप में शपथ दिलाते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 24 मई 2013 को,हिमाचल प्रदेश के शिमला में,हिमाचल प्रदेश विधान सभा के स्वर्ण जयंती समारोहों के अवसर पर 12वीं विधान सभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 24 मई, 2013 को उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला, हिमाचल प्रदेश में टैगोर संस्कृति एवं सभ्यता केंद्र का उद्घाटन करते हुए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, श्रीमती उर्मिला सिंह तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह भी उपस्थित थे।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, 24 मई, 2013 को, शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए। चित्र में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, श्रीमती उर्मिला सिंह भी दिखाई दे रही हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का 24 मई, 2013 को, कालूझंडा, सोलन में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अभिनंदन किया गया।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी (25 मई, 2013) राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में श्रीराम भारतीय कला केंद्र के द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका (बैले) का अवलोकन करने के बाद कलाकारों के साथ।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 27 मई, 2013 को, शांतिवन, नई दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु की 49वीं पुण्य तिथि पर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि देते हुए।
  • भारत की पूर्व राष्ट्रपति, श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील 27 मई, 2013 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 27 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन में भारतीय रेल अकादमी, वड़ादरा से भारतीय रेल लेखा सेवा, भारतीय रेल कार्मिक सेवा तथा भारतीय रेल भंडार सेवा के 2010 बैच के परिवीक्षाधीनों से मिलते हुए।
  • कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री पाक क्योंग सॉन ने 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
  • रवांडा गणराज्य के उच्चायुक्त, महामहिम श्री एरनेस्ट रवामुक्यो ने 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
  • फिनलैंड गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री आपो पोलो ने 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
  • गिनी-बिसाऊ गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री मालाम साम्बू ने 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में संगीत नाटक अकादेमी की अध्येतावृत्ति (अकादेमी रत्न) तथा अकादेमी पुरस्कार-2012 प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में संगीत नाटक अकादेमी की अध्येतावृत्ति (अकादेमी रत्न) तथा अकादेमी पुरस्कार-2012 प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में संगीत नाटक अकादेमी की अध्येतावृत्ति (अकादेमी रत्न) तथा अकादेमी पुरस्कार-2012 प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 30 मई, 2013 को, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी, नागपुर से भारतीय आयुधनिर्माणी सेवा 2012(i) बैच के परिवीक्षाधीनों के साथ
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 31 मई, 2013 को मुंबई में मुंबई विश्वविद्यालय के दीक्षांत सभागार में रामकृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद गेट वे ऑफ इंडिया पश्चिम की समुद्री यात्रा की 120वीं वर्षगांठ के स्मृति समारोह में भाग लेते हुए। चित्र में महाराष्ट्र के राज्यपाल, श्री के. शंकरनारायणन भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 31 मई, 2013 को पुणे, महाराष्ट्र में रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान के सातवें दीक्षांत समारोह में परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिन्हा को मानद उपाधि प्रदान करते हुए।