होम >> चित्र दीर्घा >> चित्र दीर्घा 2014 - नवम्बर

चित्र दीर्घा - नवम्बर 2014

  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 3 नवम्बर 2014 को, नई दिल्ली में एसोचैम द्वारा ‘आजीविका सुरक्षा: 1.3 बिलियन भारतीयों के लिए परिकल्पना को साकार करना’ विषय पर आयोजित शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 3 नवम्बर 2014 को, राष्ट्रपति भवन में भारतीय रक्षा लेखा सेवा के 2013 बैच के परिवीक्षाधीनों के साथ
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 5 नवम्बर 2014 को,नई दिल्ली में लोक उद्यमों संबंधी स्थायी सम्मेलन के असाधारण पुरस्कारों के विजेताओं के साथ
  • रवांडा के राष्ट्रपति, महामहिम श्री पॉल कगामे 5 नवंबर, 2014 को, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 5 नवंबर, 2014 को, राष्ट्रपति भवन में 40 फील्ड रेजिमेंट (असल उत्तर) द्वारा आयोजित आपरेशन सद्भावना यात्रा पर आए हुए असम के दारांग जिले के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 05 नवम्बर 2014 को, राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में दक्षेस बैंड की प्रस्तुति का अवलोकन करने के बाद बैंड के कलाकारों के साथ।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 06 नवम्बर 2014 को, गुरु नानक देवजी की 546वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति अंगरक्षक रेजिमेंटल गुरुद्वारे में।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 06 नवम्बर 2014 को, राष्ट्रपति भवन में श्री गुरु नानक देवजी की 546वीं जन्म जयंती के अवसर पर गुरबाणी का पाठ सुनते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 06 नवम्बर 2014 को, राष्ट्रपति भवन में गुरु नानक देवजी की 546वीं जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के 7 नवंबर, 2014 को पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भूटान नरेश, महामहिम जिग्मी खेसर नामग्येल वांग्चुक तथा भूटान की महारानी, महामहिम ज़ेससन पेमा वांग्चुक द्वारा उनकी अगवानी की गई।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 7 नवंबर, 2014 को, पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सम्मान गारद प्राप्त करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 7 नवंबर, 2014 को, ताशीछोडोंग, थिंपू भूटान में अपने समारोहिक स्वागत में सम्मान गारद को स्वीकार करते हुए। चित्र में भूटान नरेश, महामहिम जिग्मी खेसर नामग्येल वांग्चुक भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 7 नवंबर, 2014 को तासीछोडांग, थिंपू, भूटान में अपने शिष्टमंडल के साथ भूटान नरेश, महामहिम जिग्मी खेसर नामग्येल वांग्चुक से मिलते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी और भूटान के नरेश, महामहिम नरेश जिग्मी खेसर नामग्येल वांग्चुक 7 नवंबर, 2014 को, ताशीछोडोंग, थिंपू, भूटान में भूटान और भारत के बीच नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का अवलोकन करते हुए।
  • महामहिम, चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो 7 नवंबर, 2014 को, थिंपू, भूटान में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 7 नवंबर, 2014 को थिंपू, भूटान में जिग्मे वांग्चुक जलविद्युत प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए। चित्र में भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम, श्री सेरिंग तोबगे भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भूटान के प्रधानमंत्री, महामहिम, श्री सेरिंग तोबगे ने 7 नवंबर, 2014 को थिंपू, भूटान में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 8 नवंबर 2014 को थिम्पू,भूटान में भारत-भूटान सम्बन्धों पर व्याख्यान देने तथा ईस्ट-वेस्ट हाइवे की दोहरी लेन का शुभारंभ करते हुये
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 8 नवम्बर 2014 को, थिम्पू, भूटान में स्कूल सुधार परियोजना की शुरुआत तथा येलसेन केंद्रीय विद्यालय का उदघाटन करते हुए। चित्र में भूटान के प्रधानमंत्री, श्री सेरिंग तोबगे भी दिखाई दे रहे हैं।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी तथा भूटान के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री सेरिंग तोबगे 08 नवम्बर 2014 को थिंपू, भूटान में भूटान एवं भारत के बीच शैक्षणिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का अवलोकन करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी तथा भूटान के प्रधानमंत्री, महामहिम श्री सेरिंग तोबगे 08 नवम्बर 2014 को थिंपू, भूटान में भूटान एवं भारत के बीच शैक्षणिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का अवलोकन करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, भारत के उपराष्ट्रपति, श्री मोहम्मद हामिद अंसारी और भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी 09 नवम्बर 2014 को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण करने वाले केन्द्रीय मंत्रियों के साथ।
  • भारत स्काउट एवं गाइड(राष्ट्रीय मुख्यालय ) का शिष्टमंडल 10 नवंबर 2014 को, राष्ट्रपति भवन में भारत स्काउट एवं गाइड ध्वज स्टिकर भेंट करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 10 नवंबर 2014 को, नई दिल्ली में प्रख्यात हिंदी कवि,श्री केदारनाथ सिंह को 49वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 11 नवम्बर 2014 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह के दौरान ‘अपने कॉलेज को जानें’ तथा उन्नत भारत अभियान का लोकार्पण करते हुए।
  • डॉ. पीएम अंगूका, यूएन वीमन की निदेशक, श्रीमती लक्ष्मी पुरी, उप कार्यकारी निदेशक तथा सुश्री रेबेका तवारेस, कंट्री निदेशक, युएन वीमेन ने 11 नवम्बर 2014 को भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
  • राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के 54 एनडीसी पाठ्यक्रम के अधिकारी ने अपनी पत्नियों के साथ 12 नवंबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 12 नवंबर 2014 को,नई दिल्ली में "महिलाएं बदलाव के माध्यम के रूप में "विषय पर न्यायमूर्ति सुनंदा भंडारे स्मृति व्याख्यान देते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 13 नवम्बर 2014 को, नई दिल्ली में ‘जवाहरलाल नेहरु और भारत का निर्माण’ विषय पर 46वां जवाहरलाल नेहरु स्मृति व्याख्यान देते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 नवम्बर 2014 को शांतिवन, नई दिल्ली में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरु की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर 2014 को, प्रगति मैदान, नई दिल्ली के हंसध्वनि थिएटर में 34 वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के उदघाटन के अवसर पर
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर 2014 को, बाल दिवस के अवसर पर, राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर 2014 को, बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में विभिन्न संगठनों से आए हुये बच्चों के साथ
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 14 नवंबर 2014 को, बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में विभिन्न स्कूलों से आए हुये बच्चों के साथ
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 15 नवम्बर, 2014 को नई दिल्ली में राजभाषा समारोह में राजभाषा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के साथ।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 16 नवंबर 2014 को वृन्दावन में इस्कॉन द्वारा स्थापित किए जा रहे चंद्रोदय मंदिर में अनंत स्थापना पूजा में भाग लेते हुये
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 17 नवंबर, 2014 को जामिया मिलिया इस्लामिया के वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अकादमी यात्रा में।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 17 नवंबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन में भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क व केंद्रीय उत्पाद कर) के 65वें बैच के परिवीक्षाधीनों के साथ बातचीत करते हुए।
  • अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति,महामहिम श्री हामिद करज़ई 17 नवंबर 2014 को भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 18 नवंबर 2014 को, राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एंबुलेंस(भारत) की वार्षिक आम सभा के दौरान रेड क्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस के स्वयं सेवकों को सम्मानित करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 19 नवंबर 2014 को, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की 97वीं जन्म जयंती पर शक्ति स्थल, नई दिल्ली में उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 19 नवंबर 2014 को, श्रीमती इन्दिरा गांधी की 97वीं जन्म जयंती के अवसर पर 1,अकबर रोड,नई दिल्ली में उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 19 नवंबर 2014 को, राष्ट्रपति भवन में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार-2013-2014 के विजेताओं के साथ
  • नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री माधव नेपाल 19 नवंबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए।
  • नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री शेर बहादुर देउबा 19 नवंबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 20 नवंबर 2014 को, तेजपुर विश्वविद्यालय हैलीपेड़ आगमन पर जनता से अभिवादन स्वीकार करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 20 नवंबर 2014 को, तेजपुर,असम में तेजपुर विश्वविद्यालय(केंद्रीय विश्वविद्यालय) के 12वें दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को पदक प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 20 नवंबर 2014 को, तेजपुर,असम में तेजपुर विश्वविद्यालय(केंद्रीय विश्वविद्यालय) के 12वें दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को पदक प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 नवंबर 2014 को, तेजपुर,असम में भारतीय वायुसेना की 115 हेलिकॉप्टर यूनिट और 26 स्क्वाड्रन को ध्वज प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 नवंबर 2014 को, तेजपुर,असम में भारतीय वायुसेना की 115 हेलिकॉप्टर यूनिट और 26 स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान करने के अवसर पर विशेष आवरण जारी करते हुए। चित्र में वायुसेनाध्यक्ष,एयर चीफ मार्शल अरूप राहा भी दिखाई दे रहे हैं
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 नवंबर 2014 को,यूपिया, अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अरुणाचल प्रदेश के प्रथम दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 नवंबर 2014 को,यूपिया, अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अरुणाचल प्रदेश के प्रथम दीक्षांत समारोह में भूटान शाही विश्वविद्यालय के कुलपति,प्रो॰ परमा थिनले को डॉक्टरेट ऑफ एजुकेशन की मानद उपाधि प्रदान करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 21 नवंबर 2014 को,यूपिया में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,अरुणाचल प्रदेश के प्रथम दीक्षांत समारोह में नवान्वेषण प्रदर्शिनी का अवलोकन करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 22 नवंबर 2014 को, राष्ट्रपति भवन में, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत भारतीय प्रशासन सेवा में पदोन्नत राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 25 नवंबर 2014 को, बेंगलुरु में रॉयल सोसाइटी द्वारा आयोजित राष्ट्रमंडल विज्ञान सम्मेलन के उदघाटन सत्र के दौरान
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 नवम्बर 2014 को महाराष्ट्र के वर्धा में शिक्षा मंडल के शताब्दी समारोह में भाग लेते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 नवम्बर 2014 को महाराष्ट्र के पुणे में सिंबियोसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में एक विद्यार्थी को उपाधि प्रदान करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 नवम्बर 2014 को, महाराष्ट्र के वर्धा में सेवाग्राम आश्रम में।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 नवम्बर 2014 को, वर्धा में बजाज विज्ञान केन्द्र में नवान्वेषण प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी 27 नवंबर 2014 को, नई दिल्ली में स्वतन्त्रता सेनानी और संविधान सभा के सदस्य, चौधरी रणबीर सिंह के जन्म जयंती समारोह में दीप प्रज्ज्वलित करते हुये
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 नवम्बर 2014 को, कोलकाता में कलकत्ता विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में डी लिट/लॉ की उपाधि (मानद) तथा आशुतोष मुखर्जी स्मृति पदक प्राप्त करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 नवम्बर 2014 को, कोलकाता में तंत्रिका विज्ञान संस्थान के 150 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 29 नवम्बर 2014 को कोलकाता में मेट्रोपोलिटन इंस्टिट्यूट (मुख्य) की 150वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में दीप प्रज्जवलित करते हुए।
  • उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने 20 नवम्बर 2014 को, महात्मा गांधी कृषि विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी के इन्डियन सोसियोलोजिकल सोसायटी के 40वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में ‘एब्सट्रैक्ट ऑफ द फोर्टींथ कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया सोसियोलोजिकल सोसाइटी’ नामक पुस्तक जारी की तथा उसकी प्रथम प्रति भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 29 नवम्बर 2014 को, भुवनेश्वर में उत्कल संगीत महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोहों के उद्घाटन के लिए दीप प्रज्जवलित करते हुए।
  • भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 30 नवम्बर 2014 को, ओडिशा के कालाहांडी जिले में श्री रामकृष्ण आश्रम, रामपुर के विवेकानंद स्मृति हॉल का उद्घाटन करते हुए।
  • ओडिशा के राज्यपाल, डॉ. एस.सी.जमीर ने 30 नवम्बर 2014 को, भुवनेश्वर में रामादेवी महिला स्वशासी कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोहों के उद्घाटन समारोह के दौरान स्वर्ण जयंती स्मृति चिह्न जारी किया और उसकी प्रथम प्रति भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को भेंट की गई।