होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन भ्रमण हेतु ऑनलाइन बुकिंग के लिए ई-पेमेंट गेटवे प्रणाली का शुभारंभ|

राष्ट्रपति भवन : 01.08.2013

राष्ट्रपति भवन भ्रमण हेतु बुकिंग पंजीकरण प्रभार का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए "आगंतुकों के ई-प्रबंधन हेतु ई-पेमेंट गेटवे" प्रणाली का आरंभ आज (1अगस्त 2013) राष्ट्रपति के सचिव,श्रीमती ओमिता पॉल द्वारा किया गया|

राष्ट्रपति भवन में भ्रमण के लिए ये मामूली प्रभार 1 सितंबर 2013 से लागू होंगे|

पंजीकरण प्रभार निम्नवत हैं:

1. अकेले व्यक्ति या 30 व्यक्तियों से कम के समूह से रु.25/-प्रति-व्यक्ति,प्रति-भ्रमण प्रभार वसूल किया जाएगा|

 

2. 30 व्यक्तियों के समूह में आने वाले आगंतुकों से एकमुश्त रु.600/ प्रति-भ्रमण प्रभार वसूल किया जाएगा|

3. 30 व्यक्तियों से बड़े समूह से,तीस व्यक्तियों तक रु.600/-तथा हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए रु.25/-प्रति व्यक्ति,प्रति-भ्रमण प्रभार वसूल किया जाएगा|

4. 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पंजीकरण प्रभार नहीं देना होगा|

राष्ट्रपति भवन भ्रमण के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली 1 जनवरी 2013 को शुरू की गई थी| तब से 47000 से अधिक व्यक्ति इस प्रणाली के माध्यम से राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कर चुके हैं| भ्रमण के लिए बुकिंग एक माह पहले खुल जाती है और इस समय सितंबर 2013 के लिए बुकिंग खुली है|

इन प्रभारों का उद्देश्य राष्ट्रपति भवन में जनता की सुविधाओं का रखरखाव और उनमें सुधार है|

पंजीकरण प्रभारों का भुगतान,राष्ट्रपति भवन के स्वागत कक्ष में,भ्रमण से पूर्व भी किया जा सकता है|

ई-पेमेंट गेटवे के शुभारंभ के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक,दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक,श्री काजल घोष तथा भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक(जीबीयू),श्री वी सी बाजपेयी भी उपस्थित थे|

यह विज्ञप्ति 1730 बजे जारी की गई।