होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने नारायणपुर में गनी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी के नए भवन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 01.08.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (1 अगस्त, 2014) नारायणपुर, मालदा में गनी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलाजी के नए भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति जी ने रोजगार सृजन तथा कौशल विकास की जरूरत पर बल दिया। गनी खान चौधरी को अपना निजी मित्र बताते हुए मालदा, उत्तर बंगाल, पश्चिम बंगाल तथा करीबी क्षेत्रों की जनता के लिए उनके अथक विकास कार्यों के लिए उनको हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि श्री चौधरी ने मालदा, उत्तर बंगाल, पश्चिम बंगाल तथा पड़ोसी राज्यों बिहार एवं झारखंड की बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए इस प्रकार के संस्थान का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि यह संस्थान उनके स्वप्न का साकार रूप है। राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में काम की तलाश में लोगों की गतिशीलता बढ़ गई है। देश में सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को समुचित प्रशिक्षण देकर रोजगार लायक बनाया जा सकता है। उन्होंने मालदा एवं करीबी जिलों के कमजोर तबके के लोगों का सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए गनी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी की सफलता की कामना की।

यह विज्ञप्ति 1720 बजे जारी की गई।