होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने वयोश्रेष्ठ सम्मान - 2015 प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 01.10.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज (01 अक्तूबर 2015) नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार-वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान किए।

राष्ट्रपति जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वृद्धजनों से संबंधित मुद्दों पर पुन: ध्यान केंद्रित करने का अवसर है। वृद्धजनों के सम्मुख चुनौतियों के प्रति समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने की आवश्यकता है। यह जरूरी है कि वृद्धों की देखभाल करने वाले संस्थान स्थापित किए जाएं,सुदृढ़ किया जाए तथा सामान्य जन के लिए वहनीय बनाए जाएं।

राष्ट्रपति जी ने कहा कि जरूरतमंद वृद्धजनों को संस्थागत देखभाल प्रदान करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुविधाएं शुरू की जानी चाहिए। मजबूती से कार्यान्वित एक मजबूत कानूनी ढांचा हमारे देश के वृद्धजनों की हिफाजत,सुरक्षा और कुशलता सुनिश्चित करवाने में मदद करेगा। वरिष्ठ नागरिक भी अपने जीवन को सार्थक बनाने तथा जिस समाज में रहते हैं, उसे समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक अपने अनुभव और ज्ञान प्रदान करके समाज की बेहतरी में काफी योगदान कर सकते हैं।

यह विज्ञप्ति1350 बजे जारी की गई।