भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने चीन जनवादी गणतंत्र की स्थापना की 67वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या (1 अक्तूबर, 2016) पर चीन जनवादी गणतंत्र की जनता और सरकार को अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
चीन जनवादी गणतंत्र के महामहिम राष्ट्रपति श्री सी जिनपिंग को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे चीन जनवादी गणतंत्र की स्थापना की 67वीं वर्षगांठ पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है।
मुझे आपके निमंत्रण पर इस वर्ष के आरंभ में चीन की अपनी यात्रा की मधुर स्मृति है। हमारी जनकेंद्रित साझीदारी ठोस नीवं है जिसके आधार पर हम अपने दोनों देशों के बीच परस्पर लाभकारी घनिष्ठ विकासात्मक साझीदारी के निर्माण में लिप्त हैं। पिछले वर्ष के दौरान हमारे संबंध सतत् उच्च स्तरीय संवाद, बढ़ते आर्थिक और वाणिज्यिक रिश्तों तथा जनता के संवर्धित आवागमन के माध्यम से मजबूत हुए हैं। भारत और चीन दोनों प्राचीन सभ्यताएं हैं जिनका हमारी जनता के बीच घनिष्ठ संपर्कों का दीर्घ इतिहास है। दो प्रमुख शक्तियों, विश्व की विशालतम विकासशील देशों तथा उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, हम इस बदलते अंतरराज्यीय परिदृश्य में सृजनात्मक रूप से योगदान करने के लिए तत्पर हैं।
मैं इस अवसर पर आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा चीन की जनता की निरंतर समृद्धि और कुशलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1440 बजे जारी की गई