होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा तथा दांडिक न्याय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 01.12.2014

सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा तथा दांडिक न्याय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के एक समूह ने आज (01 दिसम्बर 2014) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट करते हुए।

इन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए,राष्ट्रपति ने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय इस मायने में अलग है क्योंकि यह पुलिस, सुरक्षा तथा दांडिक न्याय से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता प्रदान करता है। विद्यार्थियों को इन मुद्दों की गहरी समझ प्राप्त करनी होती है जो कि जटिल होने के साथ-साथ हमारे राष्ट्रीय हितों के लिए महत्वपूर्ण हैं। विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए शांति तथा सुरक्षा पूर्व शर्त हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए जो खतरा पैदा करते हैं उन कारकों में आतंकवाद, आंतरिक पृथकतावादी आंदोलन, वामपंथी उग्रवाद तथा सांप्रदायिकता शामिल हैं। ये देश की अखंडता और एकता को गंभीर खतरा हैं। महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्ग नागरिकों के प्रति अपराधों में भी पिछले दिनों वृद्धि हुई है। उन्नत सूचना और संचार प्रणालियों के द्वारा आपस में संबद्ध आज के विश्व में बहुत से अपराध प्रौद्योगिकी की सहायता से किए जाते हैं। हमें साइबर अपराधों से निपटने के लिए क्षमता विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र अपने नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारी कानून प्रवर्तन तथा सुरक्षा ऐजंसियों को आवश्यक विशेषज्ञता तथा मूल क्षमता प्रदान करनी होगी। ये विद्यार्थी दिल्ली में अध्ययन यात्रा पर आए हुए हैं।

यह विज्ञप्ति1340 बजे जारी की गई।