भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सीमा सुरक्षा बल के 49वें स्थापना दिवस पर इसके सभी कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि सीमा सुरक्षा बल ने 01 दिसम्बर 2014 को राष्ट्र की अपनी शानदार सेवा के 49वर्ष पूर्ण कर लिए हैं तथा यह 2015 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। अपनी स्थापना के समय से ही सीमा सुरक्षा बल ने सीमा तथा आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसने उग्रवाद विरोधी तथा नक्सलविरोधी संक्रियाओं में अपनी जिम्मदारी भी निभाई है। सीमा सुरक्षा बल ने अपनी कड़ी मेहनत,समर्पण तथा देश की सेवा में बलिदान के द्वारा उत्कृष्ट तथा पेशेवर संगठन के रूप में नाम कमाया है।
सीमा सुरक्षा बल के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर, मैं सीमा सुरक्षा बल के सभी कार्मिकों तथा उनके परिवारों को अपनी बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं। मैं स्वर्ण जयंती समारोहों की सफलता की कामना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति1300 बजे जारी की गई।