होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 01.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय दिवस (2 दिसंबर, 2014) की पूर्व संध्या पर संयुक्त अरब अमीरात की सरकार और जनता को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी है।

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति, महामहिम शेख खलीफा बिन जएद अल नह्यान को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘महामहिम, मुझे भारत सरकार और जनता की ओर से तथा अपनी ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको तथा संयुक्त अरब अमीरात के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए खुशी हो रही है।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के, सभ्यतागत सम्पर्कों में गहराई से रचे-बसे घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। इन संबंधों में जनता का आपसी सम्पर्क, परस्पर लाभकारी आर्थिक और व्यापारिक संबंध तथा नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान शामिल हैं।

आपके बुद्धिमत्तापूर्ण और दूरदर्शी नेतृत्व में, संयुक्त अरब अमीरात ने उल्लेखनीय प्रगति की है। हमें संयुक्त अरब अमीरात की प्रगति पर खुशी है। तथा एक विश्वसनीय साझीदार बनने के लिए कटिबद्ध बने रहेंगे। मुझे विश्वास है कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंध आने वाले वर्षों में विविध और सुदृढ़ होते रहेंगे।

महामहिम, मैं इस अवसर पर, आपके व्यक्तिगत अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली तथा संयुक्त अरब अमीरात की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए आपको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

 

यह विज्ञप्ति 1245 बजे जारी की गई