भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इजराइल राष्ट्र की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस (03 मई, 2016) की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इजराइल के महामहिम राष्ट्रपति, श्री रियूवेन रिवलिन को भेजे एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और इजराइल राष्ट्र की मित्र जनता को भारत की सरकार और जनता तथा मेरी अपनी ओर आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं तथा स्वतंत्रता, स्वाधीनता तथा समानता के हमारे साझे मूल्यों की रक्षा के प्रति हमारे एक समान वचनबद्धता ने हमारे राष्ट्र के बीच गहरी मैत्री स्थापित करने में मदद की है। राजनीतिक स्तर पर, हमारे संबंध यात्राओं के निरंतर आदान-प्रदान द्वारा आगे बढ़े हैं जिनसे हमारी आपसी समझ गहरी हुई है तथा 21वीं सदी की विकास चुनौतियों का मिलकर मुकाबला करने के कार्य के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ किया है।
अक्तूबर, 2015 में इजराइल की मेरी प्रथम यात्रा के दौरान, मैं इजराइल की जनता और नेतृत्व की भारत के प्रति सद्भावना से अभिभूत हुआ हूं। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि यह आपसी भावना है। हम भारतीय इजराइल की गौरवपूर्ण उपलब्धियों का अगाध सम्मान करते हैं। मैं आपके स्पष्ट विचार-विमर्श को अत्यंत महत्त्व देता हूं जो निस्संदेह हमारे संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान देगा तथा हमारी जनता के बीच विश्वास और साझीदारी के नए संबंधों का निर्माण करेगा।
कृषि जल तथा शहरी विकास चुनौतियों पर ध्यान देने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए इजराइल में विकसित नवान्वेषी समाधान द्विपक्षीय सहयोग और संयुक्त कार्य के आशाजनक अवसर प्रस्तुत करते हैं। भारत ने निर्माण, स्वच्छ गंगा, डिजीटल भारत तथा स्मार्ट सिटी पहल जैसे हमारे अग्रणी कार्यक्रमों में इजराइली सहभागिता का स्वागत किया है।
महामहिम, मुझे विश्वास है कि हमारे दोनों देश आने वाले वर्षों में हमारे दोनों जनता के लाभ के लिए हमारी द्विपक्षीय सहयोग के नए शिखर प्राप्त करते रहेंगे।
महामहिम, कृपया अपनी व्यक्तिगत कुशलता के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई