होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने अरुणाचल में भूस्खलन में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 02.07.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को कल अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा से हुए भूस्खलन से हुई जनक्षति पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित करते हुए लिखा है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि वह अत्यंत दुखी हैं कि कल अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा से हुए भूस्खलन से जान-माल की हानि हुई है और लोग घायल हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार और अन्य प्राधिकरणों को, अपने प्रियजनों को खो देने वाले शोक संतप्त परिवारों तथा घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने का आह्वान किया।
यह विज्ञप्ति 2115 बजे जारी की गई।