होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 02.08.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ग्लासगो के 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपने-अपने खेलों में पदक जीतने पर सुश्री सीमा पूनिया, श्री अचंत शरत कमल, श्री एंथोनी अमलराज तथा सुश्री पिंकी रानी जांगड़ा को बधाई दी है।

इन सभी को व्यक्तिगत संदेशों में, राष्ट्रपति जी उन्हें बधाई देते हुए उनको सभी भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश को उनके प्रदर्शन पर गर्व है।

यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।