भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (2 अगस्त, 2016) राष्ट्रपति भवन में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के प्रो. अनिल के. गुप्ता, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष भी हैं, द्वारा लिखित पुस्तक ‘ग्रासरूट्स इनोवेशन’ की एक प्रति ग्रहण की।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने प्रो. अनिल के. गुप्ता को बधाई दी और कहा कि वह हमारे लोगों की सहज सर्जनात्मकता और नवान्वेषी क्षमता के बारे में उनके प्रयासों और श्रमसाध्य कार्य की अत्यंत सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. गुप्ता की पुस्तक उन असाधारण पुरुषों और महिलाओं के किस्सों के बारे में है जो समाज के आर्थिक विकास और उत्थान के नवान्वेषण आंदोलन में मौन होकर योगदान कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार को बुनियादी नवान्वेषकों को संस्थागत सहयोग प्रदान करना चाहिए। यदि संबंधित भागीदारों के बीच आवश्यक संबंध स्थापित न किए जाएं तो उनके प्रयासों को महत्त्व नहीं मिलेगा। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के सहयोग से राष्ट्रपति भवन में आयोजित नवान्वेषण उत्सव ने विभिन्न वर्गों की रचनात्मक ऊर्जा को एक साथ जोड़ने में मदद की है।
राष्ट्रपति ने डॉ. गुप्ता और उनकी समर्पित टीम को बुनियादी स्तर पर समुदायों के विचारों और नवान्वेषणों को महत्त्वपूर्ण बनाने के प्रयास जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मौजूद गणमान्य अतिथियों में डॉ. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा डॉ. आर.ए. माशेलकर, अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान शामिल थे।
यह विज्ञप्ति 1640 बजे जारी की गई