होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ भारत अभियान

राष्ट्रपति भवन : 02.10.2014

बड़ी संख्या में, राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति अंगरक्षक, सेना गारद तथा दिल्ली पुलिस के कार्मिकों और रहवासियों ने आज (2 अक्तूबर, 2014) राष्ट्रपति भवन के स्वच्छ भारत अभियान में भारी उत्साह के साथ भाग लिया। डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय स्कूल तथा राष्ट्रपति के अंगरक्षक परिसर सहित राष्ट्रपति भवन के विभिन्न हिस्सों में बहुत से कार्यकलापों का आयोजन किया गया।

राष्ट्रपति की सचिव श्रीमती ओमिता पॉल तथा अपर सचिव, श्री थॉमस मैथ्यू ने इस अभियान में भाग लेने वाले सभी लोगों को स्वच्छता शपथदिलाई तथा आह्वान किया कि वे अपने आवासीय परिसरों, पास-पड़ोस तथा साझा सुविधाओं की सफाई के लिए प्रति सप्ताह दो घंटे समर्पित करें।

राष्ट्रपति द्वारा 4 अक्तूबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ भारतदौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। प्रात: छह बजे शुरू होने वाली इस दौड़ में राष्ट्रपति संपदा में कार्य करने रहने वाले असैनिक, सैन्य,अर्ध सैन्य/सुरक्षा कार्मिक भाग लेंगे।

 

यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई।