होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ भारत अभियान
राष्ट्रपति भवन : 02.10.2014
राष्ट्रपति सचिवालय और संबद्ध कार्यालय 2 अक्तूबर, 2014 की पूर्वाह्न को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए खुले रहेंगे। कर्मचारियों/रहवासियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई जाएगी। इसके बाद कर्मचारी/रहवासी स्वेच्छा से अपने कार्यालयों/आवासीय परिसरों को अंदर और बाहर से साफ करेंगे।
सभी से अनुरोध किया गया है कि वह अपने आवासीय परिसरों, पास-पड़ोस तथा साझा सुविधाओं की सफाई के लिए स्वैच्छिक सहयोग दें तथा इसके लिए वर्ष भर के दौरान 100 घंटों का स्वैच्छिक योगदान दें।
‘स्वच्छता शपथ’ सचिवालय तथा संबद्ध कार्यालयों के सभी कर्मचारियों, राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को डॉ. ओमिता पाल, राष्ट्रपति की सचिव द्वारा दिलाई जाएगी।
यह विज्ञप्ति 1750बजे जारी की गई।