होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने दीवाली की बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 02.11.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को बधाई प्रेषित की है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘दीवाली के इस पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों तथा देश और देश से बाहर रहने वाले भारत के सभी मित्रों को बधाई देता हूं।

दीवाली, निराशा पर आशा की, बुराई पर अच्छाई का तथा अंधकार पर प्रकाश का विजय का प्रतीक है। यह त्योहार संपूर्ण भारत में विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा मनाया जाता है, यह तथ्य हमारी पंथनिरपेक्षता परंपराओं की सशक्त अभिपुष्टि करता है। इस वर्ष का यह उत्सव हमारे बीच सद्भावना तथा भाईचारे के बंधनों को मजबूत करे तथा आपसी समझ को बढ़ावा दे।

आइए हम आज के दिन करुणा, प्रेम, भाईचारा तथा शांति के संदेश को फैलने के लिए खुद को समर्पित करें। यह दीवाली, जरूरतमंदों के जीवन में प्रकाश और खुशियां लाने का अवसर हो। आइए, हम प्रयास करें कि इस दीवाली को पर्यावरण अनुकूल तथा प्रदूषण रहित ढंग से मनाएं।’’

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।