होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों पर वामपंथी उग्रवादियों द्वारा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

राष्ट्रपति भवन : 02.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्र्रणब मुखर्जी ने कल (01 दिसम्बर 2014)छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों पर वामपंथी उग्रवादियों द्वारा दुखद हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, श्री बलरामजी दास टंडन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मैं छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा कर्मियों पर वामपंथी उग्रवादियों द्वारा किए गए दुखद हमले के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूँ जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहुत से व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई तथा कई घायल हुए।

मैं सुरक्षा बलों पर इस हिंसा की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं तथा संबंधित प्राधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वह अपराधियों को यथाशीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा करें। मैं इस दुखद घडी में पीड़ितों के शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं राज्य सरकार तथा दूसरी एजेंसियों का आह्वान करता हूं कि वे अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकसंतप्त परिवारों को यथासंभव सभी प्रकार की सहायता दें तथा घायलों को चिकित्सा सहायता दें, जिनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।

यह विज्ञप्ति0845 बजे जारी की गई।