भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात सारंगीवादक उस्ताद साबरी खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनके सुपुत्र श्री कमाल साबरी को भेजे अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपके पिता, उस्ताद साबरी खान के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।
उस्ताद साबरी खान एक प्रख्यात सारंगीवादक थे, जिन्होंने पूरे विश्व में इस वाद्य को लोकप्रिय बनाया। उन्होंने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र मे अपना एक विशेष स्थान बनाया तथा पद्मश्री (1992) और पद्मभूषण (2006) सहित अनेक पुरस्कारों से उन्हें सम्मानित किया गया। उनके देहांत से, राष्ट्र ने असाधारण रूप से प्रवीण कलाकार खो दिया है। उनके दुखद निधन ने संगीत के क्षेत्र में एक गहरा शून्य पैदा कर दिया है जिसे भरना कठिन होगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें तथा अपने अन्य परिजनों तक प्रेषित करें। मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति व साहस प्रदान करें।’’
यह विज्ञप्ति 1550 बजे जारी की गई।