होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

म्यांमार के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 03.01.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने म्यांमार संघ गणराज्य के स्वतंत्रता दिवस (4जनवरी 2015) की पूर्व संध्या पर म्यांमार संघ गणराज्य की सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

म्यांमार संघ गणराज्य के राष्ट्रपति,महामहिम ऊ थियेन सियेन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता तथा मेरी खुद की ओर से, मैं म्यांमार संघ गणराज्य के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भारत और म्यांमार के बीच संस्कृति,धर्म, भाषा तथा जातीयता के ऐसे साझा स्थाई रिश्ते हैं जिन्होंने हमारे प्रगाढ़ एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों के आधार का कार्य किया है। पिछले कुछ वर्षों में हमारे संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप हमारे द्विपक्षीय संबंध काफी व्यापक तथा प्रगाढ़ हुए हैं। हम आपके तथा आपकी सरकार के साथ अपने बहुआयामी सहयोग को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रयास जारी रखने के प्रति उत्सुक हैं।

महामहिम, कृपया आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए तथा म्यांमार की मैत्रीपूर्ण जनता की निरंतर समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’

यह विज्ञप्ति1515 बजे जारी की गई।