भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने डॉ. बलराम जाखड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनके पुत्र श्री सुनील जाखड़ को भेजे एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे, लम्बे वर्षों तक एक सम्मानित सहयोगी और प्रिय मित्र आपके पिता डॉ. बलराम जाखड़ के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।
डॉ. जाखड़ लोकसभा के चार कार्यकालों तक (1980से 1999) अनुभवी सांसद तथा पंजाब विधान सभा (1972 से 1979) के सदस्य रहे। वह एक विशिष्ट प्रशासक भी थे जिन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर राष्ट्र सेवा की। डॉ. जाखड़ 1991से 1996 तक केन्द्रीय कृषि मंत्री, 1980 से 1989 तक लोक सभा के अध्यक्ष तथा 2004से 2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया। वह भारत कृषक समाज के संस्थापकों में से थे और इसके आजीवन अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने किसानों और कृषि में अपार योगदान दिया।
लोक सभा अध्यक्ष के तौर पर डॉ. जाखड़ संसदीय अभिलेखों के आटोमेशन और कम्प्यूटरीकरण तथा संसद संग्रहालय की स्थापना के माध्यम थे। राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके बहुमूल्य योगदान तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए सदैव उन्हें याद रखेगा।
कृपया मेरी हार्दिक शोक संवेदना स्वीकार करें और उसे अपने परिवार के अन्य सदस्यों तक पहुंचा दें। ईश्वर, आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करे।’’
यह विज्ञप्ति 1410 बजे जारी की गई