होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

बुल्गारिया के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 03.03.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने बुल्गारिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रोसेन प्लेवनेलीव को 3 मार्च, 2015 को, उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

बुल्गारिया के राष्ट्रपति, महामहिम श्री रोसेन प्लेवनेलीव को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से, मुझे महामहिम तथा बुल्गारिया की मैत्रीपूर्ण जनता को, आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बहुत खुशी हो रही है।

भारत और बुल्गारिया के बीच, हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले साठ वर्षों के दौरान, प्रगाढ़ एवं मैत्रीपूर्ण रिश्ते रहे हैं। हमारे बीच मौजूद प्रगाढ़, सौहार्दपूर्ण तथा बहु-आयामी संबंध विभिन्न सेक्टरों में बढ़े हैं और प्रगाढ़ हुए हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे द्विपक्षीय संबंध आने वाले वर्षों में हमारे दोनों देशों की जनता के आपसी लाभ के लिए और भी सुदृढ़ तथा विविधतापूर्ण होते रहेंगे।

महामहिम, कृपया अपने व्यक्तिगत अच्छे स्वास्थ्य तथा खुशहाली के लिए तथा बुल्गारिया की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति एवं समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।

मेरी ओर से सर्वोत्तम सद्भावना के आश्वासन के साथ’’

 

यह विज्ञप्ति 1815 बजे जारी की गई।