भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 2 अप्रैल, 2013 को राष्ट्रपति भवन के भूतल पर नए पुनर्सज्जित विवेकानंद और टैगोर अतिथि-कक्षों का अवलोकन किया। राष्ट्रपति जी के अतिथियों के लिए तैयार इन अतिथि-कक्षों की हाल ही में मरम्मत, पुनर्सज्जा तथा राष्ट्रपति भवन के विभिन्न हिस्सों से एकत्र की गई पेंटिंगों, कलाकृतियों तथा प्राचीन फर्नीचर से सजावट की गई है। पुनर्सज्जित विवेकानंद स्वीट का सबसे पहले प्रयोग सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती गिरिजा देवी ने किया, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था।
एक नया कक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए बनाया गया है, उम्मीद है कि यहां से राष्ट्रपति जी उन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संकाय तथा विद्यार्थियों से रू-ब-रू हो सकेंगे, जिनके वह कुलाध्यक्ष हैं।
कुछ कक्षों को मिलाकर, जिनका अब तक उपयोग नहीं हो रहा था, उन्हें एक नए अनुसंधान एवं संदर्भ केंद्र में बदलकर स्टडी लाउँज बनाया गया है। यह अनुसंधान एवं संदर्भ केंद्र राष्ट्रपति जी तथा राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के उपयोग के लिए है।
एक नया सभा कक्ष अधिकारियों के उपयोग के लिए भी तैयार किया गया है।
यह विज्ञप्ति 1420 बजे जारी की गई