भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,कल(3 अप्रैल 2013)विज्ञान भवन में एक समारोह में,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे|
ये राष्ट्रीय पुरस्कार सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा 1983 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम सेक्टर में उद्यमिता,अनुसंधान,और विकास,उत्पादन गुणवत्ता तथा नवान्वेषण के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित करने के लिए शुरू किए गए थे| ये पुरस्कार खादी,ग्रामोद्योग और क्वायर सेक्टर को तथा बेंकों को लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को उनके द्वारा दी गयी ऋण सहायता को मान्यता प्रदान करने के लिए दिये जाते हैं|
इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कारों की कुल संख्या 108 है,जिसमें 39 सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम सेक्टर को,45 खादी एवं ग्रामोद्योग को और 18 क्वायर उद्योग में विभिन्न श्रेणियों को तथा 6 बेंकों को दिये जा रहे हैं|प्रथम,द्वितीय और तृतीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः एक लाख,75 हजार तथा 50 हजार का नकद पुरस्कार,एक प्रमाण पत्र तथा एक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी| एक विशेष पुरस्कार एक असाधारण महिला उद्यमी को,एक अनुसूचित जाति,जनजाति समुदाय से एक असाधारण उद्यमी को तथा एक पूर्वोत्तर से एक असाधारण उद्यमी को प्रदान किया जाएगा|
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई