होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति कल पांचवां डॉ. अम्बेडकर स्मारक व्याख्यान देंगे
राष्ट्रपति भवन : 03.09.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (4 सितम्बर, 2014) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘विज़न ऑफ इन्डिया इन ट्यवेंटी फर्स्ट सेंचुरी,ऐज एनविसेज्ड बाई डॉ.अंबेडकर’ विषय पर डॉ. अंबेडकर स्मारक व्याख्यान देंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में 1992में गठित डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा इस स्मारक व्याख्यान का आयोजन किया जाता है।
यह विज्ञप्ति 1630 बजे जारी की गई।