भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (4 सितंबर, 2015) राष्ट्रपति संपदा, नई दिल्ली में दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी सरकार के निमंत्रण पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति जी पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के कक्षा XI के और XII के विद्यार्थियों की कक्षा लेंगे। इसके बाद वह शिक्षकों से बातचीत करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति जी इस स्कूल की पत्रिका ‘ज्ञानोदय’ की प्रथम प्रति भी प्राप्त करेंगे, जिसे दिल्ली की राष्ट्रीय राजधानी सरकार के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी किया जाएगा।
विद्यार्थियों और शिक्षकों को राष्ट्रपति जी का यह संबोधन दूरदर्शन (समाचार) चैनल पर 1155 बजे से 1255 बजे तथा 1325 बजे से 1355 बजे तक सीधा प्रसारित किया जाएगा। यह संबोधन भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर webcast.gov.in/president/ पर भी सीधा वेबकास्ट किया जाएगा।
यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।