होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

मणिपुर के विद्यार्थियों की राष्ट्रपति से मुलाकात

राष्ट्रपति भवन : 03.11.2012

मणिपुर के तामनेलांग और सेनापति जिलों के 23 विद्यार्थियों और दो अध्यापकों का समूह आज (3 नवम्बर 2012 को) राष्ट्रपति से मिला।

वे असम राइफल्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम के तहत दिल्ली आए थे।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने मणिपुर की समृद्ध विरासत और इसके भोले व देशभक्त लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने ध्यान दिलाया कि मणिपुर शेष भारत से पहले स्वंतत्र हो गया था और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज ने मोरेह व उससे जुड़े इलाकों को मुक्त करवा लिया था।

उन्होंने बच्चों को दिल्ली लाने में असम राइफल्स की पहल के लिए सराहना की और बच्चों से कहा कि वे यह देखें कि किस प्रकार भारत ने समसामयिक अवधि के दौरान किस प्रकार स्वयं को बदला है। उन्होंने कहा कि मणिपुर ने संस्कृति और खेलों के क्षेत्र में शेष भारत में समृद्ध योगदान किया है।

यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई