होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारतीय रक्षा लेखा सेवा के परिवीक्षाधीनों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 03.11.2014

भारतीय रक्षा लेखा सेवा 2013 बैच के परिवीक्षाधीनों के एक समूह ने आज (3 नवम्बर 2014)राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आजादी के बाद से रक्षा वित्त में कई गुणा वृद्धि हो चुकी है। रक्षा व्यय में यह भारी वृद्धि हमारे देश में एक आधुनिक रक्षा बल के रखरखाव की जरूरतों के अनुरूप है। इस प्रकार, वित्त के प्रबंधन के दायित्व में आकार, जटिलता तथा आयाम की दृष्टि से व्द्धि हुई है। उन्होंने कहा कि परिवीक्षाधीनों को नियमों और प्रक्रियाओं की अनदेखी किए बिना तेजी तथा कुशलता से निर्णय लेते हुए रक्षा बलों को, उनकी जरूरतों को समय पर पूरा करने की दिशा में, महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

यह विज्ञप्ति1825 बजे जारी की गई।