होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति तीन दक्षेस राष्ट्रों के संगीत बैंडों की प्रस्तुति का अवलोकन करेंगे।

राष्ट्रपति भवन : 03.11.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 5 नवंबर, 2014 को राष्ट्रपति भवन में तीन दक्षेस राष्ट्रों के संगीत बैंडोंपाकिस्तान के ज़ेबुन्निसा बंगश,बांग्लादेश के चिरकुट तथा भारत के मृगया, की प्रस्तुति का अवलोकन करेंगे।

यह कंसर्ट 7 से 9 नवंबर, 2014 के दौरान पुराना किला में होने वाले आठवें दक्षेस बैंड महोत्सव की पूर्व पीठिका होगी। सहर द्वारा, विदेश मंत्रालय तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से आयेजित इस महोत्सव में सभी दक्षेस राष्ट्र तथा एक अतिथि राष्ट्र एक मंच पर आते हैं।

इस महोत्सव का उद्देश्य इस क्षेत्र के लोगों के बीच सौहार्द तथा एकता का संदेश फैलाना है।

राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस कंसर्ट में ये तीन बैंड अलग-अलग तथा अंत में एकसाथ एक अनोखी सामूहिक प्रस्तुति देंगे जो दक्षेस राष्ट्रों के बीच एकता, सौहार्द तथा मैत्री का सांकेतिक प्रयास होगा।

 

यह विज्ञप्ति 1505 बजे जारी की गई।