राष्ट्रपति भवन द्वारा आवासी नवान्वेषण विद्वान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
इच्छुक आवेदक www.presidentofindia.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2014 है। ऐसे सभी भारतीय आवेदक जिनका नवान्वेषण तथा नवान्वेषी विचारों के कार्यान्वयन का ट्रैक रिकार्ड है, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम मार्च, 2015 में शुरू होगा तथा चयनित नवान्वेषण विद्वान दो सप्ताह तक राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे।
आवासी नवान्वेषण विद्वान स्कीम का शुभारंभ भारत के राष्ट्रपति द्वारा 11 दिसंबर, 2013 को, नवान्वेषण के जज्बे को बढ़ावा देने तथा जमीनी नवान्वेषण गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए किया गया था। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य जमीनी नवान्वेषकों को अपनी परियोजना पर कार्य करने तथा उनके नवान्वेषी विचारों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति भवन में परिवेश उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य उनकी नवान्वेषण की क्षमता को मजबूत करने के लिए उन्हें तकनीकी संस्थानों से जोड़ना तथा ऐसा सहयोग उपलब्ध कराना भी है जिससे इन नवान्वेषणों का उपयोग समाज की प्रगति और कल्याण के लिए किया जा सके।
यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई।