होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने एशियाई पैरा खेलकूद-2014 में पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 03.11.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई पैरा खेलकूद-2014में सभी भारतीय पदक विजेताओं को बधाई देते हुए व्यक्तिगत संदेश भेजे हैं।

इन पदक विजेताओं में श्री शरद कुमार (पुरुष ऊंची कूद में स्वर्ण पदक); श्री अमित कुमार (पुरुष क्लब-थ्रो में स्वर्ण पदक तथा पुरुष चक्का फेंक में रजत पदक); सुश्री पारुल दलसुखभाई परमार (महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में स्वर्ण पदक तथा मिश्रित दोहरी स्पर्धा में रजत पदक विजेता);श्री संदीप सिंह मान (पुरुष एथलेटिक्स में एक हाथ से अक्षम श्रेणी में 200 मी. तथा 400 मी. में दो रजत पदक); श्री अंकुर धामा (एथलेटिक्स में पुरुष नेत्रहीन श्रेणी में 800 मी. में रजत पदक तथा 1500 मी. और 5000 मी. में कांस्य पदक विजेता); श्री रामकरण सिंह (एथलेटिक्स में आंशिक नेत्रहीन श्रेणी में 800 मी. में रजत पदक विजेता); श्री नरेंद्र सिंह (पुरुष भाला फेंक में रजत पदक विजेता); श्री देवेन्द्र (पुरुष भाला फेंक में रजत पदक); सुश्री दीपा मलिक (महिला भाला फेंक में रजत पदक विजेता); श्री संतमुथुवेल केशवन (पुरुष चक्का फेंक में रजत पदक विजेता); श्री सरकार मनोज (पुरुष एकल बैडमिंटन में रजत पदक विजेता); श्री तरुण (पुरुष एकल बैडमिंटन में रजत पदक); श्री राजकुमार (बैडमिंटन पुरुष दोहरी तथा मिश्रित दोहरी प्रतिस्पर्धा में दो रजत पदक); श्री राकेश पांडे (बेडमिंटन पुरुष दोहरे में रजत पदक); श्री शरत् महादेवराव गायकवाड़ (पुरुष 200 मी. वयक्तिगत तैराकी मेडले में रजत पदक तथा पुरुष तैराकी 50 मी. फ्रीस्टाइल, 100मी. बटरफ्लाई, 100 मी. ब्रेस्ट्रेक, 100 मी्. बैकस्ट्रोक तथा 4 × 100 मी. रिले मेडले स्पर्धाओं में पांच कांस्य पदक); श्री शवद जेडीकर मोहम्मद अली (नेत्रहीन श्रेणी में पुरुष 800 मी. में कांस्य पदक); श्री गिरिशा (पुरुष ऊंची कूद में कांस्य पदक); सुश्री कर्मज्योति (महिला चक्का फेंक तथा गोला फेंक में दो कांस्य पदक);श्री कर्मपाल (पुरुष जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक);श्री जयदीप कुमार हृदय सिंह (पुरुष जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक); श्री मनेहरन जानकीरमण (पुरुष जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक); श्री रमेश कुमार (पुरुष जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक); सुश्री रवि विजयाशांति (महिला जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक); सुश्री प्रियंका अन्नासाहेब घूमरे (महिला जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक);सुश्री पप्पथी चिन्नास्वामी (महिला जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक); सुश्री मनीषा सुंदरमूर्ति (महिला जूड़ो टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक); श्री फरमान बाशा (पुरुष 49कि.ग्रा. पावरलिफ्टिंग में कांस्य पदक); श्री प्रशांत कर्माकर (पुरुष तैराकी 100 मी. ब्रेस्ट्रोक तथा 4 × 100 रिले मेडले में दो कांस्य पदक); श्री निरंजन मुकुंदन (पुरुष तैराकी 4 × 100 रिले मेडले में कांस्य पदक) तथा श्री स्वप्निल संजय पाटिल (पुरुष तैराकी 4 × 100 रिले मेडले में कांस्य पदक) शामिल हैं।

इन पदक विजेताओं को व्यक्तिगत संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपकी सफलता सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है। यह खिलाड़ियों और अलग ढंग से सक्षम दोनों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। आपकी सफलता इसका उदाहरण है कि कठिन मेहनत तथा समर्पण से क्या कुछ प्राप्त किया जा सकता है।

मैं आपको बधाई देता हूं तथा आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’’

 

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।