होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन के मुगल उद्यान में पहले दो सप्ताहों के दौरान ढाई लाख से अधिक दर्शक पहुंचे

राष्ट्रपति भवन : 04.03.2014

पृष्ठभूमि सूचना

राष्ट्रपति भवन के मुगल उद्यान तथा अन्य उद्यानों में, जो आम जनता के लिए 16 फरवरी से 16 मार्च 2014 के दौरान खुले हैं, 2 मार्च 2014 तक 286942 दर्शक पहुंच चुके हैं। इस दौरान 23 फरवरी 2014 (रविवार) को सबसे अधिक 50173 दर्शक उद्यान में पहुंचे। क्योंकि अधिकतम दर्शक सप्ताहांत में आते हैं, इसलिए दर्शकों को सप्ताह के बाकी दिनों में यहां आने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यह विज्ञप्ति 1725 बजे जारी की गई।