होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने सेंट पिट्सबर्ग में विस्फोट में हुई जनक्षति पर रूस के राष्ट्रपति को शोक संवेदना प्रेषित की
राष्ट्रपति भवन : 04.04.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सेंट पिट्सबर्ग की मेट्रो प्रणाली में विस्फोट से हुई जनक्षति पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए रूसी परिसंघ के महामहिम राष्ट्रपति, श्री ब्लादिमीर ब्लादिमीरोविच पुतिन को लिखा है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘कृपया कल सेंट पीट्सबर्ग की मेट्रो प्रणाली में हुए विस्फोट से निर्दोष लोगों का जीवन समाप्त हो जाने पर मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें। यह हमें एक बार फिर याद दिलाता है कि आतंकवाद के खतरे पर विश्व समुदाय द्वारा तुरंत और व्यापक रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।
भारत की जनता इस कठिन घड़ी में रूसी जनता के साथ है और हताहतों के परिजनों ेके प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हैं। हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’
यह विज्ञप्ति 1615 बजे जारी की गई।