होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति 5 मई से 7 मई के दौरान पश्चिम बंगाल की यात्रा पर रहेंगे

राष्ट्रपति भवन : 04.05.2013

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी,5 मई से 7 मई 2013 के दौरान,पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे|

5 मई 2013 को राष्ट्रपति,जाधवपुर विश्वविद्यालय,कोलकाता में `बिचित्र`(टागोर ऑनलाइन वेरिओरम)का लोकार्पण करेंगे| उसी दिन वे कलकत्ता उच्च न्यायालय के 150वें वर्षगांठ समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे|

6 मई 2013 को राष्ट्रपति,मिदनापुर में मेदिनीपुर कालेजिएट स्कूल की 175वीं वर्षगांठ के अवसर पर वहाँ जाएंगे और राजभवन,कोलकाता में बांग्ला लघु कथाओं पर एक पुस्तक के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में भाग लेंगे|

यह विज्ञप्ति 1245 बजे जारी की गई