होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 04.06.2013

  • Rashtrapati Bhavan

जम्मू-कश्मीर के सुदूर कुपवाड़ा जिले से 27 विद्यार्थियों के एक समूह ने भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से आज (4 जून, 2013) राष्ट्रपति भवन में भेंट की।

  • Rashtrapati Bhavan

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि राष्ट्रीय रायफल ने इन विद्यार्थियों की दिल्ली तथा अन्य शहरों की यात्रा की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं कि इस यात्रा से इन विद्यार्थियों को हमारे देश के महान इतिहास तथा इसकी विशिष्ट संस्कृति और विरासत का ज्ञान होगा। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि इस अनुभव से उनमें उच्च उद्देश्यों की प्राप्ति और देश के विभिन्न इलाकों के विकास जैसे राष्ट्रीय प्रयासों का हिस्सा बनने की दृढ़ इच्छा पैदा होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यह याद रखना जरूरी है कि भले ही देश के अलग-अलग इलाके अपनी अलग-अलग संस्कृति, परंपरा, संगीत और नृत्य, कला और साहित्य के कारण भिन्न दिखाई देते हैं। फिर भी उनका इतिहास साझा है और भविष्य एक। उन्होंने कहा कि हमारी विविधता हमारे देश की विरासत को समृद्ध करती है।

  • Rashtrapati Bhavan

ये बच्चे 47 आरआर बटालियन (बिहार) द्वारा आपरेशन सद्भावना के तहत 30 मई से 10 जून, 2013 की अमृतसर, दिल्ली तथा देहरादून की शैक्षणिक-सह-प्रेरणादायक यात्रा पर हैं।

  • Rashtrapati Bhavan

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई।