होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

श्री नितिन जयराम गड़करी को ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

राष्ट्रपति भवन : 04.06.2014

भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, यह निदेश दिए हैं कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री, श्री नितिन जयराम गड़करी को ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा।

यह विज्ञप्ति 1910 बजे जारी की गई।