होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति जी ने इराक में 46 नर्सों के सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के समाचार पर प्रसन्नता व्यक्त की
राष्ट्रपति भवन : 04.07.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इस सूचना पर राहत एवं प्रसन्नता व्यक्त की कि 46 भारतीय नर्सें इराक में सुरक्षित स्थान पर पहुंच गयी हैं।
एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे इस बात से राहत तथा प्रसन्नता हुई है कि 46 नर्सें टिकरित से इराक में सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं। मैं उनके शीघ्र तथा सुरक्षित भारत लौटने के लिए प्रतीक्षारत् हूं।’
यह विज्ञप्ति 1840 बजे जारी की गई।