भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति संपदा के शापिंग कॉम्प्लेक्स में नवीन सुविधाओं का उद्घाटन किया।
स्व-सहायता समूहों के लिए बिक्री स्थल शक्ति हाट को इस शापिंग कॉम्प्लेक्स में हाल ही में जीर्णोद्धारित दुकान में स्थानांतरित कर दिया गया है। शक्ति हाट में स्व-सहायता समूहों द्वारा घर में तैयार मसाले,जैविक खाद तथा हाथ से बनाए लिफाफे जैसे अपने उत्पादों की बिक्री की जाती है। इन स्व-सहायता समूहों की सदस्य राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों की पत्नियां हैं। इसके अलावा,इस दुकान का प्रांगण सिलाई के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में प्रयोग होगा तथा इस केंद्र में प्रशिक्षित लड़कियां राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों को सिलाई सुविधाएं दे सकेंगी।
‘अर्जुना’,राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों के लिए शाक-सब्जी,खाद्य पदार्थ, अल्पाहार,आचार, कलाकृतियां,वस्त्र आदि की बिक्री का एकल स्थल होगा। अनधिकृत दुकानों/स्टालों को तोड़कर शापिंग कॉम्प्लेक्स को इस तरह उपयोग के लिए विकसित किया गया है। इससे राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों की जरूरत पूरी करने में भी सहायता मिलेगी।
यह विज्ञप्ति 1815बजे जारी की गई।