होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति महाराष्ट्र में पुल गिरने से हुई जनक्षति पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 04.08.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक पुल गिरने से हुई जनक्षति पर शोक व्यक्त किया है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल, श्री चेन्नामनेनी विद्यासागर राव को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे इस दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ है जिसमें कुछ लोग आज अतिवृष्टि के कारण महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक पुल के गिरने से बह गए। मुझे ज्ञात है कि कुछ शव ढूंढ लिए गए हैं तथा आगे खोज और बचाव अभियान जारी हैं।

मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को सभी संभव सहायता प्रदान कर रही हैं। कृपया संबंधित प्रशासन से बचे हुए लोगों के लिए प्रयास तेज करने के लिए निर्देश दें। दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए आवश्यक कारवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसी त्रुटियां भविष्य में ना हों।

कृपया मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित करें। मैं ईश्वर से इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की के लिए उन्हें शक्ति और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

यह विज्ञप्ति 1850 बजे जारी की गई।