होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 04.09.2016

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे देश के शिक्षकों को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘शिक्षक दिवस के अवसर पर मुझे पूरे देश के शिक्षकों को मुबारकबाद और बधाई देते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है।

शिक्षक दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम हमारे देश के शिक्षकों की समर्पित सेवाओं को मान्यता देते हैं, जो हमारे बच्चों की बौद्धिक और नैतिक नींव को बनाने और मजबूत करने में संलग्न है।

एक स्वस्थ शिक्षा प्रणाली एक ज्ञानवान समाज का आधार है। उत्साह प्रेरित शिक्षक एक अच्छी शिक्षा प्रणाली के निर्माणक खंड है। एक उत्साह-प्रेरित शिक्षक छात्रों के निजी उद्देश्यों को सामाजिक और राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ जोड़ता है। हमें चाहिए कि हम अपने शिक्षकों को हमारे बच्चों में त्याग के सभ्यातागत मूल्यों, बहुलवाद, विवेक और करुणा से भरने के लिए कहें। हमारे शिक्षकों को शिक्षण और पठन पाठन के लिए आधुनिक और प्रभावी पहुंच हेतु प्रौद्योगिकी और नए तरीकों को भी आत्मसात करना होगा।

मैं अपने देश के समस्त प्रशिक्षण समुदाय को शुभकामनाएं देता हूं और अपने देश के लोगों की ओर से हमारे युवाओं को शिक्षित करने संबंधी महान कारण के प्रति उनके जीवन पर्यंत समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए आभार प्रकट करता हूं।

यह विज्ञप्ति1415 बजे जारी की गई।