होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने नौसेना दिवस 2014 के अवसर पर भारतीय नौसेना को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 04.12.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने नौसेना दिवस 2014 के अवसर पर भारतीय नौसेना के सभी सदस्यों और उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि 4 दिसम्बर 2014को नौसेना दिवस मनाया जा रहा है।

मौजूदा भू-सामरिक परिवेश ने देश के समुद्रवर्ती हितों की रक्षा में भारतीय नौसेना की भूमिका और उत्तरदायित्वों को बढ़ा दिया है। नौसेना द्वारा देश में निर्मित युद्धपोतों तथा पनडुब्बियों को सफलतापूर्वक शामिल करने तथा इसके भारत में निर्मित उपस्कारों और प्रणालियों का उपयोग,भारत की बढ़ती समुद्रवर्ती क्षमताओं का तथा सामरिक आत्म-निर्भरता की ओर इसके प्रयासों का प्रतीक है। यह वास्तव में पूरे देश के लिए बड़े गर्व तथा आश्वस्ति का विषय है कि नौसेना के वर्दीधारी तथा असैनिक कार्मिक पूर्ण निष्ठा तथा समर्पण के साथ देश की सेवा कर रहे हैं। वे बढ़ती हुई चुनौतियों का कारगर ढंग से सामना कर रहे हैं तथा समुद्र में निरंतर चौकसी कर रहे हैं।

मुझे विश्वास है कि भारतीय नौसेना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण, समुद्रवर्ती व्यापार तथा अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करती रहेगी; हमारे विशाल तटवर्ती क्षेत्रों की रक्षा करेगी तथा क्षेत्रीय शांति और स्थाईत्व में योगदान देगी।

नौसेना दिवस 2014 के अवसर पर, मैं भारतीय नौसेना के सभी सदस्यों और उनके परिजनों का बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और उनके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।

यह विज्ञप्ति1300 बजे जारी की गई।