होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति 11 फरवरी, 2016 को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक उद्यानोत्सव का शुभारंभ करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 05.02.2016

ट्यूलिप और प्रिम्यूलस इस वर्ष के मुख्य आकर्षण होंगे

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 11 फरवरी, 2016 को 1500बजे राष्ट्रपति भवन के वार्षिक उद्यानोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

विश्वविख्यात मुगल उद्यान 12 फरवरी से 19 मार्च, 2016 तक (प्रत्येक सोमवार को छोड़ कर जब रखरखाव किया जाता है) आम जनता के लिए खुला रहेगा। जनता आध्यात्मिक उद्यान, औषधि उद्यान, बोन्साई उद्यान और संगीतमय उद्यान भी देख सकेगी।

इस वर्ष का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप और प्रिम्यूलस हैं जो भरपूर संख्या में खिल रहे हैं। वे लम्बे समय तक नहीं खिलते इसलिए उनका चरणबद्ध ढंग से रोपण किया गया है और जनवरी, 2016 के द्वितीय सप्ताह से खिल रहे हैं। लाल, गुलाबी, बैंगनी और सफेद के साथ लाल, नारंगी तथा पीले रंग के साथ मिले-जुले लगभग 12000ट्यूलिप के 10 मार्च तक चरणबद्ध ढंग से खिले रहने की उम्मीद है। इस वर्ष ट्यूलिपों को मिट्टी के गमलों तथा आयताकार और वृत्ताकार उद्यानों की क्यारियों में भी उगाया गया है। लोंग उद्यान में नए और पुरानी विरासती किस्मों के साथ-साथ गुलाबों की अनेक क्यारियां हैं, जिसके किनारे कम ऊंचाई की कतरी हुई झाड़ियां और बहुत सारे रंग-बिरंगे फूल वाले पौधे हैं।

सेंट्रल लॉन में राष्ट्रपति भवन के मालियों के कौशल और कारीगरी को दर्शाने वाले शानदार डिजायन वाले फूलों के गलीचे दिखाई देंगे। इस वर्ष के आलंकारिक फूलों के प्रमुख रंग के संयोजन में पीले, लाल और नारंगी रंग की विभिन्न छवियां शामिल हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुगल उद्यान में एक छोटा कैक्ट्स कोना भी देखा जा सकता है। दर्शक और पौधे प्रेमी आध्यात्मिक उद्यान में नया विकसित किया हुआ कमल ताल भी देख सकेंगे। पुष्पदार और अन्य घरेलू पौधे लोंग उद्यान की दीवार पर लगाए गए हैं ताकि वे कम मिट्टी में कायम रह सकें।

राष्ट्रपति सम्पदा के जैविक खेतों में उगाई गई जैविक सब्जियों और फलों तथा जैविक खेतों के मॉडल दर्शाने वाले प्रदर्शनी स्टाल आध्यात्मिक उद्यान के निकट स्थापित किए जाएंगे। राष्ट्रपति भवन के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित केंचुआ खाद तथा मसाला स्टाल भी होगा। एक क्यूरियो शॉप राष्ट्रपति भवन पर स्मृति चिह्नों और पुस्तकों की बिक्री करेगा।

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35, जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन से मिलता है, से होगी। दर्शकों से अनुरोध है कि वे पानी की बोतलें, ब्रीफ केस, हैंड बैग/लेडिज पर्स, कैमरे, रेडियो/ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाते, खाद्य पदार्थ आदि न लाएं। यदि उनके पास इनमें से कोई सामान है तो उसे प्रवेश द्वार पर जमा करवा दें।

मुगल उद्यान 20 मार्च को 0930 बजे से 1600 बजे तक किसानों, भिन्न रूप से सक्षम व्यक्तियों, रक्षा/अर्ध सैन्य बलों तथा दिल्ली पुलिस कर्मियों जैसे विशेष दर्शक वर्ग के लिए खुलेगा। इसके लिए प्रवेश और निकास गेट नं. 35 के द्वारा होगा।

स्पर्श और सुगंधीय उद्यान 20 मार्च को 1100 बजे से 1600 बजे तक दृष्टि बाधित लोगों के लिए खुलेगा। प्रवेश और निकास चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू से आगे) स्थित गेट सं. 12 से होगा।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई