होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति कल डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान देंगे

राष्ट्रपति भवन : 05.04.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (6 अप्रैल, 2013) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ‘सुशासन : संस्थाओं, समाज और जनता का सशक्तीकरण’ विषय पर 14वां डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान देंगे।

डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान, केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा प्रति वर्ष अपने संस्थापक निदेशक स्वर्गीय श्री डी. पी. कोहली के सम्मान में आयोजित किया जाता है। वह 1955 से 1968 के दौरान, विशेष पुलिस अवस्थापना तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुखिया रहे थे।

यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई