भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, भारतीय नौसेना के ले.कमांडर अभिलाष टॉमी द्वारा अकेले बिना रुके, बाहरी सहायता रहित परिनौसंचालन ‘सागर परिक्रमा-II’ के समापन समारोह में भाग लेने के लिए कल (6 अप्रैल, 2013) मुंबई की यात्रा करेंगे।
भारतीय नौसेना ने 19 अगस्त, 2009 को स्वदेश में निर्मित ‘महादेई’ नामक नौका में विश्व के अकेले परिनौसंचालन करने के लिए ‘सागर परिक्रमा-I’ परियोजना आरंभ की थी। ऐसा प्रथम परिनौसंचालन 22 मई, 2010 को कमांडर दिलीप डोंडे ने पूरा किया था।
ले.कमांडर अभिलाष टॉमी ने कप्तान और एकल चालक के रूप में महादेई से प्रथम, अकेले बिना रुके बाहरी सहायता रहित परिनौसंचालन ‘सागर परिक्रमा-II’ अभियान पूरा किया। अभियान को 1 नवम्बर, 2012 को मुंबई से रवाना किया गया। इस अभियान के दौरान, उन्होंने आस्ट्रेलिया के केप लियूविन, दक्षिण अमरीका के दक्षिणी सिरे पर स्थित केप हॉर्न और केप ऑफ गुड होप जैसे सभी तीन प्रमुख अंतरिपों को मिलाकर बिना रुके समुद्री यात्रा की।
ले.कमांडर अभिलाष टॉमी यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय हैं और ऐसा करने वाले विश्व के 80 लोगों में शामिल हैं।
यह विज्ञप्ति 1515 बजे जारी की गई