भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वीडन के राष्ट्रीय दिवस (06 जून, 2016) की पूर्व संध्या पर स्वीडन राजशाही के नरेश और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
स्वीडन राजशाही के महामहिम नरेश कार्ल XVI गुस्ताव को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको तथा स्वीडन राजशाही की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
मुझे 2015 में स्वीडन की राजकीय यात्रा के दौरान, महामहिम तथा महारानी सिल्विया द्वारा प्रदान किए गए हार्दिक स्वागत और शानदार आतिथ्य की मधुर स्मृतियां हैं।
मुझे यह उल्लेख करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझी और दृढ़ प्रतिबद्धता पर आधारित हमारे दोनों देशों के संबंध मेरी यात्रा के बाद से और प्रगाढ़ हुए हैं। हमने इस वर्ष फरवरी में मुंबई में ‘भारत में निर्माण सप्ताह’ के लिए स्वीडन के प्रधानमंत्री श्री स्टीफान लोफवीन के नेतृत्व में भारत आए शिष्टमंडल की अत्यंत सराहना की। मुझे विश्वास है कि भारत-स्वीडन सहयोग हमारी दोनों जनता के हित के लिए निरंतर बढ़ता रहेगा।
मैं इस अवसर पर, महामहिम के अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा स्वीडन राजशाही की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1525 बजे जारी की गई