होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति 6 से 8 दिसम्बर तक पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 05.12.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 6 से 8 दिसम्बर 2013 को पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति, 6 दिसम्बर 2013 को पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्लेटिनम जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगे। इसी दिन, वह सूरी, बीरभूमि में नयाप्रजन्म और सूरी सबुजेर अभियान द्वारा आयोजित एक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। वह विश्व-भारती, शांति निकेतन में एम.एस स्वामीनाथन फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा विज्ञान कांग्रेस का भी उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति 7 दिसम्बर 2013 को नए भाषा-विद्या भवन (भाषा स्कूल) का उद्घाटन करेंगे तथा विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वह इसी दिन जंगीपुर (मुर्शिदाबाद) में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केन्द्र के शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वह, 5वें के के एम स्मृति ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल भी देखेंगे और के.के.एम स्मृति खेल अकादमी तथा मैकेंजी पार्क, जंगीपुर में स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।