होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति प्रार्थना सभा का शिलान्यास करेंगे तथा भारत सेवाश्रम संघ के वृद्धाश्रम और स्कूल भवन का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 05.12.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 07 दिसम्बर 2014 को हरियाणा (गुड़गांव) जाएंगे, जहां वह वज़ीरपुर में प्रार्थना सभा का शिलान्यास करेंगे तथा भारत सेवाश्रम संघ के वृद्धाश्रम और स्कूल भवन का उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति1700 बजे जारी की गई।