होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति कल अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के विशेष सत्र में भाग लेंगे

राष्ट्रपति भवन : 06.06.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (7 जून, 2017) को राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में अखिल भारतीय प्रबंधन संघ की हीरक जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विशेष सत्र में भाग लेंगे।

अखिल भारतीय प्रबंधन संघ देश के प्रबंधन की सर्वाच्च संस्था है और परीक्षण, दूरवर्ती शिक्षा, कौशल विकास, प्रशिक्षण, अनुसंधान, प्रकाशन और प्रबंधन विकास कार्यंक्रमों के क्षेत्रों में अनेक सेवाएं प्रदान करती है।

यह विज्ञप्ति 1240बजे जारी की गई।