होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर भारत राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 06.07.2016
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को बधाई दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर मैं अपने सभी नागरिकों, विशेषकर भारत और विदेश के सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।
ईद-उल-फितर का पर्व रमज़ान के पवित्र महीने की परिणति है जो प्रार्थना, आशीर्वाद और क्षमा का महीना है। आइए, हम इस अवसर पर अपने आपको मानवता के प्रति पुन: समर्पित कर दें और अपनी खुशियों को गरीब और जरूरतमंदों में बांटें। ईश्वर करे कि ईद का पर्व परस्पर सौहार्द के राष्ट्र की प्रतिबद्धता का प्रवर्तन करे और हम सबको प्रेम और भाईचारे के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करे।’’
यह विज्ञप्ति 1910 बजे जारी की गई